हिमाचल की प्रसिद्ध लोक गायिका नीरु चाँदनी और लोक गायक मोहन गुलेरिया के मधुर भजनों पर जमकर झूमे भक्त
आनी,
चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर. आनी व चवासी क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी माँ बाड़ी दुर्गा के मन्दिर में हरिपुर क्षेत्र के भक्त परिवहन निगम के चालक शेर सिंह ठाकुर तथा उनके सहयोगी भक्तों के सहयोग से एक विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम आनी नरेश वर्मा. तुमन पंचायत के उप प्रधान चमन खाची. कारदार किशन वर्मा. गुर मस्त राम. भढारी सुंदर खाची. पुजारी मनजीत शर्मा. नरेंद्र शर्मा. उप प्रधान राजकुमार तथा बबलेश विशेष रूप से मौजूद रहे। इस जागरण में आनी व चवासी क्षेत्र के सेंकड़ों भक्तों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। भजन संध्या में हिमाचल की प्रसिद्ध लोक गायिका नीरु चाँदनी. लोक गायक मोहन गुलेरिया तथा श्याम भारद्वाज ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति से संध्या में खूब धमाल मचाया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन एंकर ललित शर्मा ने किया। जागरण की शुरुआत गायक श्याम भारद्वाज ने अपने चर्चित भजनों से की. जिन्हें सुन भक्त निहाल हो उठे। वहीं अगली प्रस्तुति में करसोग क्षेत्र के मशहूर लोक गायक मोहन गुलेरिया ने गणेश स्तुति से अपने कार्यक्रम का आगाज किया और उसके बाद महामाई का जयकारा लगाते हुए हिंदी. पंजाबी व पहाड़ी भजनों की झड़ी लगाकर. भक्तों को खूब झुमाया। उन्होंने "तेरी जय हो गणेश"." जय जय माँ शेराँवालिये "." ऊँचियाँ पहाड़ाँ बाली माँ "." चँगा लगदा मेरी माँ ".रेणुका मायिए "सहित अन्य कई सुंदर भजनों से खूब वाहवाही लूटी। वहीं अगली प्रस्तुति में हिमाचल की मशहूर लोक गायिका नीरु चाँदनी ने अपने कार्यक्रम का आगाज गुरु वन्दना से किया और उसके बाद कृष्ण भजन " हरे रामा. हरे कृष्णा. कृष्णा कृष्णा हरे हरे ". पेशकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। उसके बाद लोक गायिका नीरु चाँदनी ने हिंदी. पंजाबी व पहाड़ी भजनों की झड़ी लगाते हुए. भक्तों को खूब झुमाया और स्वयं भी भक्तों के बीच जाकर. माता रानी के जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। उन्होंने " मईया रै मंदीरै"." बाड़ी भगवतीये ". " म्हारे पराशरा. देवा ऋषिया". " तेरी वंसी रा नजारा ". " लाणा सुहागा हो ". तथा " ऊँचे पहाडाँ वस्दी शिकारी हो माता". सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति से बाड़ी दुर्गा माता भजन संध्या को यादगार बनाया।